
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सप्ताह मैदान शिरडी महाराष्ट्र में आल टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन महाराष्ट्र का 6,7 व 8 को होने वाला तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं महासम्मेलन मंडपम का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन महाराष्ट्र के न्याय मंत्री संजयजी शिरसाट , ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर, सीनियर वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल ,महाराष्ट्र के अध्यक्ष दादू सेठ पुरोहित ,प्रभारी विजय सिंह परदेसी ,अध्यक्ष सागर चौहान तथा ऑल इंडिया के राष्ट्रीय सलाहकार इन्द्र सिंह प्रजापति द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर न्याय मंत्री महाराष्ट्र राज्य संजयजी शिरसाट ने कहा कि टेंट व्यवसाय प्रदेश की हर व्यक्ति के जन्म से मृत्यु तक हर काम में साथ देता है। ऑल इंडिया टेंट द्वारा प्रकाशित जीएसटी की पुस्तकों की उन्होंने सराहना की। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल ने माननीय मंत्री जी से महाराष्ट्र सरकार से एमएसएमई में पंजीकृत और व्यवसाईयों को उद्योग नगर में भूमि आवंटित करने का निवेदन किया । साथ ही केंद्र सरकार से टेंट व्यवसाईयों पर लगे टैक्स की दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने की मांग की। महासम्मेलन में पहले दिन पंद्रह हजार से अधिक टेंट व्यवसायियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में हिन्दुस्तान के हर कोने से 450 से अधिक टेंट व्यवसाय से जुड़े फर्नीचर, कार्पेट, चुनरी, कूलर, पंखे, कुर्सी सहित अन्य निर्माताओं व आयातकर्ताओं ने अपने लेटेस्ट समान को प्रदर्शित किया। इस मौके पर महाराष्ट्र के महासचिव गोविंद शुक्ला, कोषाध्यक्ष आशीष नेरलकर उपाध्यक्ष विजय शिंदे, संजय शर्मा , राहुल मनौत, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।