
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ कॉलेज मेरठ के बी एड विभाग में इग्नू द्वारा संचालित दो वर्षीय बी एड कार्यक्रम की कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन कार्यक्रम समन्वयक प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. संजय कुमार, प्रोफेसर सुधीर पुंडीर, तथा इग्नू अध्ययन केंद्र के सह समन्वयक व मुख्य अतिथि प्रो. हरजिंदर सिंह ने किया। कार्यशाला 12 दिन तक कॉलेज के बीएड विभाग में आयोजित की जाएगी इस कार्यशाला में प्रदेश के अन्य जिलों और दूसरे प्रदेशों के 50 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने कार्यक्रम की प्रथम वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा नए सत्र के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि प्रो. हरजिंदर सिंह प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि ठंड की विषम परिस्थिति में भी आप अपनी जिज्ञासा, उत्साह और समर्पण की ऊर्जा के साथ निश्चित रूप से इस कार्यशाला को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि अपने कार्यक्रम के साथ-साथ अच्छे साहित्य, दर्शनशास्त्र, किसी अच्छी जीवनी तथा तर्क लेखन के अध्ययन से अपने ज्ञान को उन्नत करते रहें क्योंकि निरंतर सीखना किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए आधारभूत जरूरत है । प्रो. संजय कुमार ने बताया कि मेरठ कॉलेज के पास बेहद अनुभवी ज्ञानवान व सक्षम शिक्षक उपलब्ध हैं आप उनके अनुभव का लाभ उठाएं। प्रो. सुधीर पुंडीर ने कार्यक्रम में अनुशासन तथा उपस्थिति के महत्व को बताया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए । कार्यशाला में प्रोव रेखा राणा, प्रोव विनीता, देवेन्द्र कुमार, घनश्याम यादव, रोहित, अंकुर धामा, विपुल आदि का विशेष योगदान रहा।