
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। भारतीय वैश्य संगम के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी दीपक मीणा के आवास पर उनको नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही मेरठ महोत्सव 2024 के सफल एवं भव्य आयोजन पर मेरठ वासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद किया। अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने कहा की दीपक मीणा के सटीक निर्णय लेने की क्षमता ने मेरठ की जनता को बार-बार विश्वास दिलाया कि उनके जैसा अधिकारी मेरठ जैसे बड़े शहर के लिए सर्वोत्तम है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने भारतीय वैश्य संगम की ओर से सुझाव दिया कि मेरठ महोत्सव 2024 की तर्ज पर यह उत्सव प्रतिवर्ष मेरठ में अनवरत रूप से मनाया जाता रहना चाहिए, जिससे मेरठ जिले के अनेक कलाकारों को अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति करने का मंच उपलब्ध रहे तथा मेरठ महोत्सव को प्रतिवर्ष 25 दिसंबर से प्रारंभ कर 31 दिसंबर तक मनाया जाए ताकि बलिदान दिवस से प्रारंभ होकर नए वर्ष की संध्या तक यह कार्यक्रम चल सके। ऐसा होने पर मेरठ की आम जनता को 31 दिसंबर पर सार्वजनिक रूप से नव वर्ष मनाने का मौका मिलेगा। इस मौके पर भारतीय वैश्य संगम के अध्यक्ष मुकेश मित्तल , महामंत्री डॉ आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, उपाध्यक्ष एम एस जैन , आदित्य गुप्ता, डॉ विशाल जैन, प्रफुल्ल सिंघल आदि उपस्थित रहे।