
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सरधना रोड स्थित महावीर विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा एक भव्य और यादगार फ्रेशर्स और फेयरवेल का आयोजन किया गया। इस समारोह का मुख्य उखेश्य नए छात्रों का स्वागत करना और साथ ही कॉलेज के वरिष्ठ छात्रों को उनके अंतिम वर्ष के समापन पर विदाई देना था। नवागंतुक छात्रों के लिए आयोजित यह समारोह बेहद रोमांचक और स्वागतपूर्ण रहा। इस कार्यक्रम में नए छात्र-छात्राओं को कॉलेज के संस्कारा शिक्षा और गतिविधियों से अवगत कराया गया साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। वहीं कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में कालेज के अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर छात्रों , शिक्षकों और प्रबंधन ने उनके साथ बिताए गए समय की यादों को साझा किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महावीर यूनिवर्सिटी की वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को जीवन के नए अध्याय की शुरुआत के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर्स तनिष्क , मिस फ्रेशर्स प्रियांशी सोम तथा मिस्टर फेयरवेल रितिक भटनागर ,मिस फेयरवेल कृतिका को चुना गया तथा साथ ही सना को मिस क्यूटेस्ट का अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिनमे निष्ठा शमी, अनन्या, जफर आलम और अंशु एवं रिया शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विधि-विभाग के समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।