
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में ई-संजीवनी स्टेटस, आयुष्मान इम्पेनल्ड अस्पताल, वैक्सीनेशन, यू-विन पर डाटा फीडिंग, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, सीएचसी एवं पीएचसी पर डिलीवरी, हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर में विद्युत एवं जल की व्यवस्था, राष्ट्रीय कार्यक्रम व्यय रिपोर्ट के अंतर्गत राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, ब्लड बैंक प्रोग्राम, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम, अर्बन हैल्थ मिशन, फैमिली प्लानिंग, बाल स्वास्थ्य आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने जनकल्याणकारी योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।