
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने से जो किसान वचित रह गये है, वह जल्द से जल्द फार्म रजिस्ट्री करा ले, अन्यथा प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने से वंचित रह सकते है। किसानों के लिये फार्मर रजिस्ट्री की सुविधा कृषि एवं राजस्व विभाग द्वारा कैम्प लगाकर की जा रही है। किसान जन सेवा केन्द्र जाकर भी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है। किसान स्वयं भी वेबपोर्टल और मोबाइल एप से फार्मर रजिस्ट्री के लिये रजिस्ट्रेशन कर सकते है। फार्मर रजिस्ट्री के लिये किसान के पास आधार नम्बर, आधार नम्बर में लिंक मोबाइल नम्बर, खेत की खतौनी होना अनिवार्य है। अब तक 6314 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। जनपद में प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिये 1,73,862 किसान पजीकृत है, मगर 28 दिसम्बर तक 6324 किसानों ने ही अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराई है। अतः फार्मर रजिस्ट्री के लिये किसानों को 31 जनवरी तक का समय दिया गया है, वंचित किसान इस अवधि के अन्दर फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा ले।11 जनवरी को तहसील मुख्यालय पर नीलाम की जाएगी
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी मेरठ ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुये बताया कि उ०प्र० भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा सिटी, गौतमबुद्धनगर के बाकीदार फर्म मै० गोंडसेन्ड डवलपर्स प्रा०लि० के विरूद्ध अंकन 27,14,755-रू० व अन्य की वसूली के सम्बन्ध मे बाकीदारध्फर्म की अचल सम्पत्ति 516 श्री धाम अपार्टमेंट नियर गुरू रामराय स्कूल सांई उद्यान रोहटा रोड मेरठ को वसूलीहित में कुर्की उपरान्त दिनांक 11 जनवरी 2025 को तहसील मुख्यालय पर प्रातः 11ः00 बजे नीलाम किया जायेगा। अतः इच्छुक व्यक्ति नियत दिनांक व समय पर नियत स्थान पर उपस्थित होकर नीलामी का लाभ उठा सकते है। सबसे अधिक बोलीदाता के नाम से नीलामी छोडी जायेगी। नीलाम धनराशि का 1/4 भाग तुरन्त जमा करना होगा तथा शेष 3/4 भाग 15 दिन के अन्दर जमा करना होगा। नीलाम स्वीकृत/
अस्वीकृत का अधिकार उनका होगा। उनकी स्वीकृति उपरान्त ही अचल सम्पत्ति नीलाम क्रेता (उच्च बोलीदाता) को दिलाया जायेगा।