
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। दिल्ली रोड शताब्दीनगर में श्री केदारश्वर सेवा समिति की ओर से शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ हो गया। कथा में यजमानों ने कथा व्यास का पूजन किया किया। शिव महापुराण और कलश को स्थापित किया। भजनों के साथ कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव का गुणगान किया तो श्रद्धालु झूम उठे। कथा में उन्होंने भगवान शिव को रोज एक लोटा जल अर्पित करने का संदेश दिया। कहा कि एक लोटा जल सभी समस्याओं का समाधान है कथा के लिए बनाये गये तीनों पड़ालों में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने ओमःनम शिवाय का जाप करते हुए कहा कि मेरठ की भूमि पर भगवान शिव का वास है। यहां बाबा औघड़नाथ है तो महाबिल्वेश्वरनाथ भी है। शिव में ध्यान लगाओं तो सबका कल्याण होगा। उन्होंने बताया कि शिव महापुराण कथा में 24 हजार श्लोक और 12 खंड है। यह भगवान शिव की महिमा है कि सच्चे शिव भक्त दिन में पंडाल में कथा सुनते है। और रात को पंडाल में भजन कीर्तन करते है। बहुत से लोगों ने कथा व्यास को पत्र दिये। और उन्होंने पत्र भी पढे। कथा के बीच में व्यास जी के शब्दों को सुनकर महिला झूमती रही। कथा स्थल पर दिव्यांग श्रद्धालू व्हील चेयर पर पहुंचे। इस दौरान अशीष बंसल, जे.पी.अग्रवाल. रामकुमार गुप्ता, अनिल जैन, नीरज मित्तल, गणेश अग्रवाल, पवन गर्ग, अंकुर गोयल, राहुल जैन उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।