
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस मेरठ छावनी में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । इन गतिविधियों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खिलौना पुस्तकालय प्रदर्शनी, योग अभ्यास कार्यक्रम, चित्रकला प्रदर्शनी, केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपलब्धियों का वर्णन तथा नृत्य कार्यक्रम शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अमित कुमार चंद, विद्यालय के प्राचार्य सुचित्र कुमार सक्सेना तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन ब्रिगेडियर अमित चंद ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अभिनव विद्यालय की प्रधानाचार्या राजरानी, डॉक्टर इंद्रजीत, सुशील कुमार शर्मा, आर्मी स्कूल की प्रधानाचार्य सविता गुप्ता और मेरठ कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सुधीर पुंडीर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।विद्यार्थियों के विभिन्न समूह के द्वारा प्रदर्शित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शक विद्यार्थियों और अभिभावकों की खूब तालियां बटोरी। विभिन्न कार्यक्रमों के सफल संचालन में खेल शिक्षक संजीव कुमार, मंजू पांडे, कुमारी प्रीति,श्रीमती नेहा जोशी, मोनिका ,पुष्पेंद्र ,संजीव कुमार, विजय कुमार,,गौरव कुमार, स्मिता सिन्हा,श्री विजीत गंभीर तथा शेष अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान था। कार्यक्रम के समापन पर उप-प्राचार्य नीरू कुमारी द्वारा सभी प्रतिभागियों अतिथियों और अभिभावकों को कार्यक्रम का हिस्सा बनने और उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।