
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विक्टोरिया पार्क (भामाशाह पार्क) में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मेरठ महोत्सव के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण एवं बैठक कर तैयारियो की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बचे हुये शेष दिनो में समस्त अधिकारी अपने स्तर से प्रतिदिन दिये गये कार्यों की समीक्षा करें तथा मेरठ महोत्सव की तैयारी को समग्रता से पूर्ण करें। भामाशाह पार्क में चिन्हित किये गये विभिन्न आयोजन स्थल के बारे में समस्त अधिकारियो को विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होने कहा कि इसी प्लान के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें। आयोजन स्थल की तैयारी के अंतर्गत सडक मरम्मत, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेंटिंग, मधुबनी आर्ट, फूड कोर्ट, वीआईपी गैलरी, स्टेज शो प्रोग्राम, आगमन व प्रस्थान गेट, क्रिकेट ग्राउंड, मैराथन, इंटरनेट कनेक्शन, नियमित पानी की सुचारू व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, मेरठ सहित अन्य जनपदो में प्रचार-प्रसार, बाहर से आने वाले आगंतुको के लिए समस्त व्यवस्थाएं, परमिशन, ओडीओपी स्टॉल इत्यादि तैयारियो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि मेरठ महोत्सव तैयारियो की प्रत्येक दिवस समीक्षा की जायेगी। हर पहलू की समयबद्ध निगरानी की जायेगी ताकि समस्त कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सचिव एमडीए महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।