
प्रयागराज एजेंसी। महाकुंभ की तैयारियों के बीच कल शुक्रवार को च्ड मोदी प्रयागराज आ रहे हैं। मोदी के प्रोग्राम की तैयारियों को फाइनल टच देने के लिए सीएम योगी आज पहुंचे हैं। सबसे पहले योगी संगम नोज पहुंचे। यहां गंगाजल का आचमन किया। फिर महाकुंभ में बने मोदी के जनसभा स्थल पहुंचे। यहां मोदी के मंच को देखा। इसके बाद महाकुंभ के सेक्टर-1 में बने केंद्रीय अस्पताल को देखा, इसका कल उद्घाटन मोदी करेंगे। अक्षय वट में सप्त ऋषि की मूर्ति के साथ योगी ने फोटो क्लिक कराई। अक्षय वट की परिक्रमा की। फिर हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण। किला घाट पर जहां मोदी गंगा की पूजा करेंगे, उस जगह भी योगी ने तैयारियां देखी। आखिरी में योगी परेड स्थित अस्थाई मेला कार्यालय जाएंगे, जहां जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। योगी 15 दिनों में तीसरी बार प्रयागराज पहुंचे हैं। महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में मेला प्रशासन और सरकार की तरफ से लोगों की जरूरतों को देखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए भी अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं। मेला के दौरान निकलने वाली गंदगी की सफाई के लिए सलोरी में ड्रेन ट्यूब विधि की व्यवस्था की गई है। योगी ने इसका भी निरीक्षण किया। 8 राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद: प्रयागराज में बड़ा सियासी जमावड़ा लगने जा रहा है। 8 से 10 राज्यों के मुख्यमंत्री यहां आएंगे। अभी आधिकारिक प्रोटोकॉल प्रयागराज प्रशासन की तरफ से जारी नहीं किया गया है। त्ैै के पदाधिकारी महाकुंभ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। ठश्रच् के राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे। इस जमावड़े से पहले योगी आदित्यनाथ दो बार प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं।