
बस्ती एजेंसी। कर्मा देवी शैक्षणिक समूह के 15वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सीएम ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज संयोग से उन सैकड़ों किसानों का श्रद्धांजलि दिवस भी है, जिन्हें करीब दो दशक पूर्व गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। एक सरकार थी, जिसने चीनी मिलों को ही बंद कर दिया। पर जब किसानों के हित में काम करने वाली सकारात्मक सोच की भाजपा सरकार आई तो सबसे सबसे पहले बंद चीनी मिलों को फिर से शुरू कराया। आज अधिकांश चीनी मिलें अच्छा काम कर रही हैं। पर्यावरण संरक्षण की अपील भाषण के अंत में सीएम ने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का खामियाजा आज पूरा नोएडा भुगत रहा है। लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हैं। एक्यूआई 450 के पार चला गया है। सीएम ने छात्रों से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की अपील की। इस दौरान मंच पर हरैया विधायक अजय सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, पूर्व विधायक रवि सोनकर, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान के निदेशक पूर्व आईएएस ओम सिंह आदि मौजूद रहे। यूपी में सबसे बड़ा फार्मा पार्क बनाने जा रहे योगी ने कहा कि नर्सिंग ऐसी क्षेत्र है जहां अगर अच्छी शिक्षा हासिल कर ली जाए तो शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी है। चाहे सरकारी क्षेत्र हो या निजी क्षेत्र। उन्होंने कहा कि हम यूपी में सबसे बड़ा फार्मा पार्क बनाने जा रहे हैं। दो हजार एकड़ जमीन पर फार्मा और नर्सिंग के सभी क्षेत्रों के उद्योग शुरू होंगे। सीएम ने बताया कि फार्मा पार्क योजना के पहले चरण में बुंदेलखंड में काम शुरू कर दिया गया है। वहां पर लोगों ने प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। किसी को यकीन नहीं था कि बस्ती में बनेगा मेडिकल कॉलेज सीएम ने कहा कि बस्ती जिले का तेजी से विकास हो रहा है। कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि यहां पर कभी एक मेडिकल कॉलेज खुलेगा। पर सिर्फ मेडिकल कॉलेज ही नहीं, यहां फार्मेसी कॉलेज भी बना।