
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज, मेरठ के इनोवेटिव स्टिचरी सेंटर, गृहविज्ञान विभाग , आर जी पी इनोवेशन सेल और भारत विकास परिषद की तरफ से एडवांस और बेसिक स्टीचिंग कोर्स करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ हिमानी अग्रवाल (सदस्या राज्य महिला आयोग ,रेडियोलोजिस्ट कंसलटेंट, प्रबंध निर्देशक,ओम इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेन्टर), महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिक तथा भारत विकास परिषद के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। यह कार्यक्रम गृहविज्ञान विभाग की प्रभारी प्रो. सोनिका चौधरी (कोऑर्डिनेटर, इनोवेटिव स्टीचरी सेन्टर)के निर्देशन में डॉ ममता कुमारी के द्वारा संचालित किया गया। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद और इनोवेटिव स्टीचरी सेन्टर के डवन् (समझौता पत्र) के तहत आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ हिमानी अग्रवाल ने कहा महाविद्यालय और भारत विकास परिषद का यह कदम बहुत ही सराहनीय है जो छात्राओं को कौशलपरक शिक्षण एवं प्रशिक्षण दे रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिका ने बताया कि विगत 3 वर्षों से इनोवेटिव स्टीचरी सेन्टर निरंतर छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण दे रही है ताकि उनका व्यवसायिक एवं व्यक्तित्व विकास हो सके। साथ ही भारत विकास परिषद की तरफ से कोर्स करने वाली दो छात्राओ को जो सामाजिक और आर्थिक रूप से अशक्त है उनको सिलाई मशीन वितरित करके प्रोत्साहित किया गया। गृहविज्ञान एसोसिएशन की तरफ से विभाग की छात्राओं को विभिन्न पदों से भी सुशोभित किया गया। कार्यक्रम में शरद चंद्रा, प्रमोद गर्ग, सरल माधव पंकज अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, डॉली गुप्ता (प्रांतीय अध्यक्ष, महिला विंग), अमिता, तथा विभाग की सभी शिक्षिकाये उपस्थित रही।