
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। दिल्ली रोड स्थित आईआईए की एक मथन मिटिंग का आयोजन होटल क्रिस्टल पैलेस बाउन्ड्री रोड़ मेरठ पर किया गया । बैठक में डा. अपार अग्रवाल पलमोनोलॉजिस्ट मुख्य अतिथि रहे। जिन्होने स्वास्थय से सम्बन्धित जागरूकता पर अपना व्याखयान दिया। डा. अपार ने प्रदूषण से अपने स्वास्थय को बचाने के तरीकों को बताते हुए बताया कि दवाईया केवल 40-60 प्रतिशत ही मरीज को ठीक कर सकती है। उन्होने बताया कि हमारे चारों ओर प्रदूषण है हमारे घरों मे लगने वाले पेंट, पॉलिस, प्लाई, प्लास्टीक पैनल, व फ्रीज, एसी., इसके साथ ही इंत्र व सौन्द्रर्य प्रसाशन की वस्तुओं मे भी हमे बीमार करने वाले कैमिकलस व गैस होती है। डा साहब ने बताया की बाजार से बिना कैमिकल वाले सामान को लें ओर प्रयोग करें। घरों मे एयर प्यूरिफायर का प्रयोग अवश्य करें । इसके साथ ही बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग अवस्य करें। बैठक में सचिव आईआईए. मेरठ गौरव जैन, अंकित सिंघल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,संजीव मित्तल, आशिष गोयल अपार बंसल, ईशु बंसल, मधुर गुप्ता, मनोज बाथला आदि उपस्थित रहे।