
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज मेरठ की अनुशासन समिति का औपचारिक उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मालिक ने दीप प्रज्वलन के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर नीलम सिंह ने पुष्प देकर प्राचार्या का स्वागत किया। उसके बाद असिस्टेंट चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर भावना मित्तल एवं प्रोफेसर मंजू सिंह द्वारा चीफ प्रॉक्टर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय गान से किया गया। उसके बाद सभी प्रॉक्टर को प्राचार्या नवेदिता मालिक द्वारा बैज लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजलि गुप्ता ने किया। कॉमर्स एवं आर्टस विभाग से हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, मनोविज्ञान, भूगोल, योग, शारीरिक शिक्षा, होम साइंस, म्यूजिक, कला, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र,राजनीति शास्त्र, संस्कृत आदि की छात्राओं को बैज लगाए गए। प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक ने कहा कि जीवन में अनुशासन का पालन करना बहुत जरूरी है, जब हम अनुशासित होंगे तभी किसी को अनुशासित कर सकते हैं। बिना अनुशासन के कोई भी विद्यालय या जीवन नहीं चल सकता। हम सभी को अनुशासन का पालन करना चाहिए और महाविद्यालय में 24 घंटे में से सिर्फ 5 घंटे जो बच्चे दे रहे है उन्हें भी अपने जीवन मे मोबाइल आदि का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके बाद असिस्टेंट चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर भावना मित्तल ने सभी का धन्यवाद किया । कार्यक्रम में डॉ मधु मलिक, डॉ रेणु चौधरी, डॉ शीतल पांडे, डॉ उपासना, प्रोफेसर अनुराधा,डॉ संगीता चौधरी, डॉ आरती शर्मा प्रॉक्टर आदि शामिल रहे। कु रागिनी एवं ऐलिना जमीर को कॉलेज की चीफ परफेक्ट बनाया गया। कु प्राची, कु संध्या कु आंचल, कु पूजा, कु अंजलि, कु शेरिंग आदि छात्राओं ने बढ़ चढ़कर इस में भाग लिया। ट्रैडिशनल हर्बल फार्मूलेशनस पर कार्यशाला मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की बी.एससी की छात्राओं के लिए प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिक जी के निर्देशन बॉटनी एकेडमिक एंड कल्चरल सोसायटी, आइकेएससेल, आर डी सी के तत्वधान में ट्रैडिशनल हर्बल फार्मूलेशनस पर कार्यशाला एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया । न्यू एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) स्नातक वनस्पति विज्ञान पाठ्यक्रम् के अंतर्गत इस प्लांट कलेक्शन टूर का आयशश । इस कार्यक्रम में शोध छात्रा , पीजी छात्राएं एवं बीएससी की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की आयोजन सचिव प्रो. अमिता शर्मा रही । प्रो पूनम लखनपाल, निरलेप कौर, संयोगिता, डॉ गीता सिंह, डॉ मधु मलिक, डॉ अनुपमा सिंह, आशिष, नीतू का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा ।