
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बुढाना गेट इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ में टीचर रिस्ककिलिंग सेल द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. दीपाली मोंगा, अंतरराष्ट्रीय निगम व्यवहार प्रशिक्षक (इंटरनेशनल कॉर्पोरेट बिहेवियरल ट्रेनर) एवं एलएलपी लाइफ कोच और काउंसलर रही। कार्यशाला का विषय एनहांसिंग प्रोफेशनल स्किल्स न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग था। मुख्य वक्ता डॉ. दीपाली मोंगा ने न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग के द्वारा मस्तिष्क प्रशिक्षिण द्वारा व्यवहार में परिवर्तन कर लक्ष्य को हासिल करना विस्तार से बताया। उन्होंने सबकॉन्शियस माइंड को निर्देशित कर लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित सहगामी क्रियाएं भी करवाई। उन्होंने बताया कि अवचेतन मन हमारी सफलता, आत्मविश्वास, स्वास्थ्य और खुशी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे सही दिशा में प्रोग्राम कर जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं। यह कार्यशाला महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अनिता राठी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
प्राचार्या प्रोफेसर अनीता राठी ने एन.एल.पी एवं उसके महत्व को बताते हुए सभी को आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोल्डन औरा वैलनेस को- फाउंडर मिस शेफाली मोंगा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम की संयोजिका टीचर रिस्किलिंग सेल की प्रभारी डॉक्टर शुभ्रा त्रिपाठी एवं सह प्रभारी डॉक्टर पूजा राय रहीं। कार्यशाला में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं ने उत्साह और जोश के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वातावरण को जीवन्त बनाया।