
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। गंगानगर आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रथम वर्ष विभाग द्वारा डिजिटल विज्ञापन निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 40 टीमों ने हिस्सा लिया और 60 सेकंड की डिजिटल विज्ञापन वीडियो तैयार करके अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया। आयोजन समिति ने प्रतिभागियों को मौके पर ही विषय दिए, जिनमें ‘आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में एक दिन’, ‘क्यों चुनें आईआईएमटी?’, ‘नवाचार की शुरुआत’, ‘कैंपस लाइफ रू अकादमिक से परे’, और ‘हरियाली कैंपस, उज्ज्वल दिमाग’ जैसे रोचक और प्रेरणादायक विषय शामिल थे। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना शक्ति और तकनीकी कौशल का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। विभागाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया, प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता दिखाने और तुरंत दिए गए विषयों पर डिजिटल विज्ञापन बनाने का अनूठा अवसर मिला। सभी ने शानदार वीडियो बनाए, जिसमें आईआईएमटी यूनिवर्सिटी की विविधता, संस्कृति और मूल्यों को खूबसूरती से दर्शाया गया। डॉ. दीपक कुमार, परीक्षा नियंत्रक ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. पंकज सिंह, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन ने कहा की यह आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। आयोजन में सुश्री अनुराधा, आदित्य यादव, डॉ. पी.सी. श्रीवास्तव, आकांक्षा, डॉ. अश्वनी और डॉ. मुबश्शिर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सचिन शर्मा और संदीप कर्णवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई और विजेताओं का चयन किया।