
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सरधना में कात्यायनी कॉलेज आफ एजुकेशन में धूमधाम से फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक, निदेशक अंकुश शर्मा, फार्मेसी प्राचार्य डॉक्टर छतर सिंह व शिक्षा विभाग अध्यक्ष मीना शर्मा ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। आज का दिन नवांगुतक के लिए उत्साह पूर्वक हंसी,संगीत और खुशी से भरा हुआ था।यह वह दिन है जब सीनियर व जूनियर छात्र-छात्राएं सब साथ मिलकर इस दिन को उत्साहपूर्वक माहौल बनाने के लिए एक अमिट अनुभव लेते हैं। महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का बहुत ही उत्साह के साथ स्वागत किया गया। इस आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गीत, संगीत, नृत्य,नाट्य प्रस्तुति, रैंप वॉक व रागनी आदि अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम के माध्यम से नए व पुराने छात्र-छात्राओं ने परिचय के द्वारा एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल,भाईचारा व स्नहे का परिचय दिया। कार्यक्रम में वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक, श्रीगांधी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ सोनिया पंवार तथा मीना शर्मा जज के रूप में उपस्थित रहे जिनके द्वारा कार्यक्रम में बी.फार्मा प्रथम वर्ष के आदित्य वर्मा मिस्टर फ्रेशर 2024 व बी.ए.बी.एड प्रथम वर्ष से मानवी कौशिक मिश फ्रेशर रही। वही बी.फार्मा प्रथम वर्ष से जतिन मिस्टर हैंडसम 2024 व बीएलएड से आकांक्षा मिस गॉर्जियस 2024 बनी।
संस्थान के वाइस चेयपर्सन शीतल कौशिक ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कात्यायनी कॉलेज आफ एजुकेशन हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने संस्थान की प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। सोल्जर एक्ट ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया तथा वहीं ग्रुप डांस हर्ष , शिवांगी, सोलो डांस में ईशा कौशिक अव्वल रही, सिंगिंग में सावन कुमार, बेस्ट एक्ट में ओल्ड एज होम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में उपस्थित सरधना क्षेत्र के अतिथिगण, शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य को संस्थान के निदेशक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फार्मेसी प्राचार्य डॉ छतर सिंह और शिक्षा विभाग अध्यक्ष मीना शर्मा व समस्त अतिथि गण द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अवार्ड के साथ सम्मानित किया । कार्यक्रम के सफल संचालन में सिम्मी चौधरी, हर्षित शर्मा, राहुल कुमार, कपिल कुमार, अनुज त्यागी, श्वेता, समीक्षा चौधरी, युक्ति शर्मा, डोली कौशिक, तनुजा सिंह तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे ।