
संभल एजेंसी। शाही जामा मस्जिद की रिपोर्ट सोमवार तक पेश होनी थी लेकिन सर्वे के एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव की तबियत ठीक न होने के चलते उन्होंने सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन की अदालत से 15 दिन की मोहलत मांगी है। कोर्ट शाम को 4 बजे तक इस मामले में निर्णय सुनाएगा। एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने बताया कि आज मैंने कोर्ट में एडजर्नमेंट एप्लीकेशन मूव की है। सर्वे की फाइनल रिपोर्ट तैयार है। वो फाइनल स्टेज पर है लेकिन हेल्थ इश्यू के चलते मैंने कोर्ट से 15 दिन का समय समय मांगा है। मुझे 3/4 दिन से बुखार था। अभी रिपोर्ट को एनालिसिस नहीं कर पाया हूं। अभी दूसरा पक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करेगा। कोर्ट आपत्ति को सुनने के बाद शाम को 4 बजे अपना निर्णय सुनाएगा। वहीं मुस्लिम पक्ष ने समय मांगने पर आपत्ति दर्ज कराई है। जामा मस्जिद पक्ष के वकील जफर अली ने कहा कि जो सर्वे रिपोर्ट पेश की जानी है, वो शील्ड कवर में पेश होगी। किसी को आउट नहीं होगी। हाई कोर्ट के फैसले ओर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अगली कार्यवाही शुरू होगी। इससे पहले कोई कार्यवाही नहीं होगी। आज सर्वे रिपोर्ट के लिए जो समय मांगा है, उस पर हमने ऑब्जेक्शन फाइल कर दिया है। सर्वे रिपोर्ट की पेशी को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार :बता दें, सर्वे रिपोर्ट की पेशी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ, संभल की शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में भी पुलिस बल को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।