
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ।
मुंबई एजेंसी। पार्टी की अहम बैठक में देवेन्द्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता और प्रभावी तौर पर महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री चुना गया है। इस कदम ने फडणवीस को मुख्यमंत्री की कुर्सी के एक कदम और करीब ला दिया है, पिछले महीने के विधानसभा चुनावों में शानदार जनादेश हासिल करने के बाद पार्टी को अपना राज्य प्रमुख मिलने की उम्मीद है।
भगवा पार्टी ने पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी को अपने महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। सूत्रांे की माने तो भाजपा नेताओं ने सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को अपने विधायक दल का नेता चुना, श्देवा भाऊ तुम आगे बढ़ोश् के नारे लगाए गए। फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि मैं विधायक दल के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं कि आप सभी ने सर्वसम्मति से मुझे चुना। मैं हमारे केंद्रीय पर्यवेक्षकों विजय रूपानी और निर्मला सीतारमण को भी धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ये ऐतिहासिक चुनाव थे और इन चुनावों ने साबित कर दिया है कि श्एक है तो सेफ है और मोदी है तो मुमकिन हैश्। भाजपा नेता ने कहा कि हमने हरियाणा के साथ अपनी जीत का सिलसिला फिर से शुरू किया है और अब महाराष्ट्र ने इतना प्रचंड जनादेश दिया है कि मैं पूरी तरह से महाराष्ट्र के मतदाताओं के सामने नतमस्तक हूं। मैं सीएम एकनाथ शिदने और डिप्टी सीएम अजित पवार और हमारे अन्य सहयोगियों को भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि अगले दिनों में कुछ चीजें हमारी इच्छा के अनुरूप होंगी और कुछ चीजें हमारी इच्छा के विपरीत होंगी, लेकिन हम सभी को राज्य और देश के व्यापक हित में काम करना है।
हम महाराष्ट्र की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। अंत में मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले बुधवार को कोर कमेटी की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगी। भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और फडणवीस मौजूद थे। भाजपा ने सीतारमण और रूपाणी को पार्टी की महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि महायुति के सहयोगी दल बुधवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।