
महराजगंज एजेंसी। तेंदुए ने महिला और दो युवकों पर हमला कर दिया। युवक जान बचाने के लिए रोहिन नदी में कूद गए। पीछे से तेंदुआ भी पानी में कूद गया। युवकों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग लाठी-डंडा लेकर आ गए। तेंदुए को नदी में चारों तरफ से घेर लिया। उसे डंडे मार-मारकर पीटा। इसके बाद गर्दन पकड़कर बाहर खींच लाए। कुछ देर बाद तेंदुए की मौत हो गई। घटना नौतनवा क्षेत्र के चकदह टोला लालपुर की है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें कई युवक तेंदुए की गर्दन पकड़े दिख रहे हैं। तेंदुए के पैर भी बंधे हैं। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर ले गई। स्थानीय युवकों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर राकेश कुमार व वनरक्षक शिवशंकर उपाध्याय तेंदुए के शव को गोरखपुर चिड़ियाघर लेकर रवाना हो गए। उत्तरी चौक के वन क्षेत्राधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह ने कहा- तेंदुए की मौत हो गई है। गोरखपुर चिड़ियाघर में पोस्टमॉर्टम के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।