
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। गढ रोड स्थित मेडिकल कालिज में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर एआरटी सेंटर मेडिकल कॉलेज मेरठ के मेडिसिन विभाग के द्वारा सेंसटाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता मेडिकल कॉलेज मेरठ के नेतृत्व में मेडिसिन विभाग में किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.आर.सी.गुप्ता ने भावी पीढ़ी विशेष रूप से किशोरावस्था को जागरूक करने पर जोर दिया। मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.धीरज बालियान ने बताया कि एड्स जैसी गंभीर बीमारियों में जागरूकता ही बचाव है। एआरटी सेंटर मेडिकल कॉलेज मेरठ की प्रभारी अधिकारी डॉ संध्या गौतम ने बताया कि सेंसटाइजेशन कार्यक्रम में सभी पैरामेडिकल छात्रों एवं नर्सिंग छात्रों को जागरूक किया जायेगा, जिसका शुभारंभ आज किया गया है। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज मेरठ के पूर्व प्रधानाचार्य एवं फिजियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय अग्रवाल ने जागरूकता कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से बताया। मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ योगिता सिंह ने बताया कि एड्स एक वैश्विक बीमारी है जिसमें बचाव ही इसको रोकने का प्रमुख कारण है। डॉक्टर अनिमा पांडे ने लैब टेक्नीशियनो को विस्तार रूप से एड्स के कारण,बचाव एवं कार्य स्थल पर काम करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम में लगभग 50 लैब टेक्निशियनों को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का संचालन डॉ सौम्या एवं डॉ अंशुल मित्तल के द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ अरविंद कुमार, डॉ स्नेहलता वर्मा, डॉ विवेक ऋषि,डॉ राहुल,डॉ उमेश,डॉ राहुल सिंह,डॉ रवि शर्मा, विजेंद्र कुमार ,रीमा, संगीता, प्रदीप कुमार,परमहंस यादव, गौरी, संजीव, राम सेवक, बृजेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता मेडिकल कॉलेज मेरठ ने जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमो को आयोजित किये जाने हेतु प्रेरित किया।