
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह निर्देश पर रचनात्मक कार्यक्रम अभियान के तहत आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारीयों के साथ कमिश्नरी पार्क स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर सफाई अभियान चलाया। जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा द्वारा अवस्थित पेड़-पौधों की कटिंग की गई, आसपास पड़े कूड़े को उठाकर साफ सफाई की जिसके उपरांत नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्क के चारों ओर कली चूना डाला गया। आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा साफ सफाई एक महत्वपूर्ण विषय है जहां एक ओर हम अपने घर को, अपने प्रतिष्ठान को साफ और स्वच्छ रखते हैं वहीं दूसरी ओर हमारे तमाम स्वतंत्रता सेनानी तमाम महापुरुषों की प्रतिमाओं पर धूल मिट्टी जमा होती है। चारों तरफ गंदगी फैली होती है उनकी सफाई करना किसी व्यक्ति की किसी राजनीतिक दल की या मात्र नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, इस देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं को भी साफ करने का अभियान निरंतर हम लोग जारी रखेंगे जहां एक ओर सामाजिक और राजनीतिक जीवन में जनित के मुद्दे उठाकर हम लोग संघर्ष करते हैं वहीं दूसरी ओर रचनात्मक कार्य भी हम लोग लगातार करते रहेंगे। अभियान में हबीब अंसारी ,मनोज शर्मा, जी.एस. राजवंशी, हेम कुमार, हर्ष वशिष्ठ,फुरकान त्यागी, गुरमिंदर सिंह, सुबोध कुमार, विनय कुमार, अशफाक, महानगर राहुल खटीक, फारूक किदवई, वैभव मलिक, फलक चौहान, राहुल भटीपुरा मौजूद रहे।