
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नोडल अधिकारी मिशन शक्ति जनपद मेरठ (डॉ. राकेश कुमार मिश्रा), एन्टी रोमियों प्रभारी के कुशल निर्देशन मे जनपद मेरठ की समस्त थानों की एण्टी रोमियों टीम शक्ति दीदी महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा स्कूल कॉलेज, बाजारों, अस्पतालों में बालिकाओं छात्राओ एवं महिलाओं को शिकायतो के निस्तारण के लिए विभिन्न हेल्प लाइन नं0 1090,112,1098,181,1076,1930,102,108 व महिला कैन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओ बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमन्गला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैकिग करस्पोंडेट सखी आदि व छात्राओं को गुड टच बैड टच के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया । कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं व बालिकाओ को कार्य स्थल पर महिलाओ के साथ लैंगिक उत्पीडन, चवबेव ंबज, बाल श्रम, साईबर अपराध से सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।