मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ में वोल्गा रिसोर्ट में लगी हुई सील को फिलहाल खोल दिया गया है। वोल्गा रिसोर्ट को रक्षा संपदा विभाग ने लीज अपडेट कराने के लिए एक महीने की मोहलत दी है। सील खोलने का मुख्य कारण रिसोर्ट में हुई शादियों की बुकिंग है। रक्षा संपदा विभाग ने इस शर्त पर वोल्गा रिसोर्ट को एक महीने में लीज संबंधित कार्रवाई पूरी करने का आदेश दिया है कि उसके यहां सायों में शादियों की बुकिंग हो चुकी है। अचानक से रिसोर्ट पर सील लगने के कारण लोगों के समारोहों में विघ्न पड़ेगा, इसलिए जनता के हित को ध्यान में रखते हुए यह मोहलत दी गई है। बता दें कि सोमवार के दिन रक्षा संपदा विभाग की टीम ने अल सुबह पहुंचकर ही मेरठ कैंट में बने वोल्गा रिसोर्ट, दुबई मॉल और लाइव किचन को सील कर दिया था।
सोमवार को लगाई थी सील: मेरठ के कैंट क्षेत्र के वोल्गा रिसोर्ट, लाइव किचन और दुबई स्टोर पर संपदा अधिकारी ने सोमवार सुबह पांच बजे सील लगा दी थी। मेरठ के कैंट क्षेत्र के वोल्गा रिसोर्ट, लाइव किचन और दुबई स्टोर पर संपदा अधिकारी ने सोमवार सुबह पांच बजे सील लगा दी थी। मेरठ के कैंट क्षेत्र के वोल्गा रिसोर्ट, लाइव किचन और दुबई स्टोर पर संपदा अधिकारी ने सोमवार सुबह पांच बजे सील लगा दी थी। जबकि उसी दिन वोल्गा रिसोर्ट में शादी का कार्यक्रम था। वहां हलवाई बैठे थे। दुबई और लाइव किचन में खाद्य सामान रखा थे। वोल्गा की सील तो खुल गई लेकिन लाइव किचन और दुबई मॉल अभी भी सील हैं। यहां भी खाने का सामान रखा है जो खराब हो रहा है। लीज पर दिया है ये सेंटरः संपदा विभाग ने कैंट स्थित बंगला 284 सरला देवी, नापेंद्र गोयल और बीपी गोयल को लीज पर दिया हैं। इस जमीन पर देवेंद्र गोयल का वोल्गा रिसोर्ट, सुधीर भला व शम्मी सपरा का दुबई स्टोर और अर्पित शर्मा का लाइव किचन नाम से रेस्टोरेंट है।
प्रतिष्ठान पर लगाई सीलः संपदा विभाग ने कैंट स्थित बंगला 284 सरला देवी, नापेंद्र गोयल और बीपी गोयल को लीज पर दिया हैं। संपदा विभाग ने कैंट स्थित बंगला 284 सरला देवी, नापेंद्र गोयल और बीपी गोयल को लीज पर दिया हैं।