मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मोदीपुरम स्थित दयावती मोदी अकादमी के परिसर में बच्चों को सड़क-सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के अनुपालन संबंधी महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए। मुख्य अतिथि राघवेन्द्र कुमार मिश्र (सुपरिटेंडेंट, यातायात पुलिस) एवं उनकी टीम का अभिनंदन करते हुए हरित-पौध प्रदान की गई। टीम सदस्य सुनील कुमार शर्मा (वरिष्ठ निदेशक, यातायात पुलिस) ने विद्यालय के बच्चों को अति महत्त्वपूर्ण संदेश देते हुए बताया कि हम सभी को सड़क पर वाहन चलाते हुए यातायात के निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट तथा कार चलाते समय सीट-बैल्ट अवश्य लगाएँ। वाहन की गति कम होनी चाहिए तथा कभी भी शराब पीकर ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए। विद्यालय के बच्चों ने अर्थ को अनर्थ होने से बचाने का संदेश देते हुए एक लघु नाटिका एवं गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के नेतृत्व में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही आज संविधान-दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने एक महत्त्वपूर्ण विचार-गोष्ठी भी आयोजित की। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या-निदेशक डॉ. ऋतु दीवान ने राघवेन्द्र कुमार मिश्र तथा उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यदि सभी बच्चे आज से ही यातायात-नियमों का पालन करने का संकल्प कर लें तो हमारा वर्तमान और भविष्य, पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेंगे।