मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय व विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियो ने बाबा भीम राव अम्बेडकर व भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया व उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियो को मौलिक कर्तव्यो से संबंधित शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना संविधान की कुंजी है। प्रस्तावना में वर्णित स्वतंत्रता, समानता, बंधुता की भावना को आत्मसात करते हुये हम अपने कर्तव्यो का निवर्हन करे। उन्होने कहा कि संविधान में मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों का भी वर्णन है। हमें इन मौलिक कर्तव्यों को भी सदा याद रखते हुये उन पर अमल करना चाहिए। प्रत्येक नागरिक, अधिकारी, कर्मचारियो का यह कर्तव्य है कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसको पूरी ईमानदारी के साथ निभाये और देश की प्रगति में अपना योगदान दें। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Related Stories
November 27, 2024