मेरठ । पंजाब एण्ड सिंध बैंक बेगमब्रिज शाखा द्वारा पंजाब एण्ड सिंध बैंक अंचल-नोएडा के आंचलिक प्रबंधक महेश सभरवाल के नेतृत्व में ‘मूव टू मार्किट कैम्पेन’ मेरठ शहर में वॉकथन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अंचल-नोएडा के आंचलिक प्रबंधक महेश सभरवाल ने कहा कि पंजाब एण्ड सिंध बैंक बहुत तेजी से बढता हुआ बैंक है। पिछले र्क्वाटर में 2 लाख करोड का बिजनेस प्राप्त किया था। इसके साथ ही पंजाब एण्ड सिंध बैंक समृद्धि योजना के बारें में ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है। कार और घर के लिए सबसे कम ब्याज पर लोन दिया जा रहा है। अभियान में टीम में शामिल बैंक अधिकारी -कर्मचारी ग्राहकों की समस्याओं को भी सुनेगे। यदि किसी को घर बैठे बैंक सेवा की जरूरत है। वो भी बैंक के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। रोजाना बैंक की टीम फील्ड में रहकर काम करती है। मेरठ के सभी शाखा प्रभारी सहित बैंक के स्टाफ सदस्यों ने शहर के बाजारों में जाकर पदयात्रा करते हुए छोटे-बड़े सभी दुकानदारों,मॉल ,व्यापारियों आदि से मुलाकात कर बैंक की योजनाओं पीएसबी धन कुबेर,पीएसबी गौरव बचत,पीएसबी शुभारंभ,पीएसबी उड़ान,पीएसबी उद्यम चालू खाता, आकर्षक ऋण दर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार किया। बैंक के प्रति सभी ग्राहकों के सकारात्मक जवाब से वॉकथन सफल रहा। सभी को बैंक की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया। बेगमब्रिज शाखा प्रभारी अवनीश नारायण सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। टीम में विनोद कुमार दास, पंकज कुमार, ब्रजेश कुमार, नवीन चौहान, विशाल सिन्हा, शिवशरण कुमार शिव, स्वीटी कुमारी, अभिषेक राय, संदीप यादव, छविन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
Related Stories
November 27, 2024