मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने हाथों में गन्ना लेकर मेरठ कालिज मेरठ के गेट से कलेक्टेªट तक पैदल मार्च निकाला। कलेक्टेªट में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने राष्ट्रपति के नाम 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि जिलाधिकारी के नाम विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कई ज्ञापन भी दिये जा चुके है लेकिन कोई भी समस्याओं का समाधान नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि किनौनी और सिम्भावली मिल का भुगतान किया जाये। मोहिउददीन पुर मिल सुचार रूप से चलने के कारण किसान परेशान है। गन्ना सेंटर पर घटतौली की जा रहा है। राजवाहों को समय से साफ किया जाएं । फेक्ट्रियों का गंद पानी राजवाहों में गिरने से रोका जाए। बिजली विभाग के द्वारा गलत बिल बनाकर किसानों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है। गांवों मे बिजली के जर्जर तारों को बदला जाए। किसानों को पत्ती जलाने पर चेतावनी देकर छोड़ा जाएं न कि मुकदमा दर्ज किया जाए। जिला अस्पताल , सीएमसी और पीएससी में अवस्थाओं का भंडार है। उसे सही किया जाएं किसान दिवस में किसानों की समस्याएं पिछले 6 माह से लम्बित है उनका समाधान किया जाएं। इस दौरान सुनील कुमार, जयंत मलिक, राजपाल, परविन्दर मलिक, नरेश चौधरी, सतेन्द्र पाल, सचिन शर्मा, राजवीर,नीरज शर्मा, राजपाल सिंह, सुखपाल सिंह , देशपाल हुडडा,धीरज सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहें ।