मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनार्न्तगत पांच हजार या उससे अधिक आबादी वाले 85 ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी ग्राम प्रधानों का आह्वान किया गया कि सभी अपने ग्रामों के अधिक से अधिक घरों में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अर्न्तगत सोलर पावर प्लांट लगवाकर अनुदान का लाभ जनसामन्य को दिलाएं। इस योजनार्न्तगत 2 कि0वा0 संयंत्र पर रु0 90,000 एवं 03 कि0वा0 या उससे अधिक क्षमता के सोलर लगाने पर रु0 1,08,000 रूपये का अनुदान देय है। इस प्रकार अधिक से अधिक संख्या में सोलर रुफ टॉप लगाने वाले ग्राम का चयन सोलर मॉडल विलेज के रुप में किया जाएगा। चयनित ग्राम को रु0 एक करोड का अतिरिक्त फंड प्राप्त होगा, साथ ही पीएम कुसुम सी-2 योजना, पीएम कुसुम सी-1 योजना के अर्न्तगत कराए गए कार्यों को भी सोलर मॉडल विलेज चयन के समय उपलब्धि में गणना की जाएगी। इस अवसर पर सभी ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव, सभी 12 विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), अपर जिला पंचायत राज अधिकारी मेरठ, परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ एवं वेण्डर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।