मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उद्योग मंदिर इंडस्ट्रियल इस्टेट, परतापुर में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में यूपीएसआईडीए के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा ने बताया कि उद्योगपुरम में बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें सड़कें, नालियां, स्ट्रीट लाइट, कम्यूनिटी हॉल, एसटीपी प्लांट और कैमरे लगाने का प्रस्ताव पास हो चुका है और लगभग 19 करोड़ के टेंडर भी पास हो चुके हैं। पीएमा अध्यक्ष निपुण जैन ने कहा कि यूपीएसआईडीए उद्योगपुरम के उद्योगपतियों को पत्र भेज रहा है जो केवाईसी कराने के लिए हैं या जिन पर पुराना मेंटीनेंस बाकी है। उन्होंने सभी उद्योगपतियों से अनुरोध किया कि वे यूपीएसआईडीए के हर पत्र का जवाब जरूर दें और उन्होंने कहा कि यूपीएसआईडीए से उद्योगपतियों को परेशानी न हो इसके लिए राकेश झा ने अनुरोध किया कि जितना जरूरी है उतने के लिए ही उद्योगपतियों को प्रेशर करें। कोई भी अन्यथा दबाव उद्यमी पर ना पड़े इसका ध्यान रखा जाये। पीएमा सचिव नितिन कपूर ने कहा कि उद्योगपुरम की समस्याएं यूपीएसआईडीए से समाधान की जा रही हैं और आगे भी समाधान किया जाएगा। राकेश झा ने बताया कि नगर निगम से उद्योग पुरम और यूपी सीधा के सभी इंडस्ट्रियल एस्टेट अब यूपीएसआईडीए को ट्रांसफर हो गए हैं और भविष्य में सभी यूपीएसआईडीए के इंडस्ट्रियल एस्टेट की मेंटीनेंस यूपीएसआईडीए ही करेगा और इसके लिए वो 20 रुपये प्रति मीटर के हिसाब से लीज डीड में अंकित भूखंड के आकार को कैलकुलेट करके साल भर की मेंटेनेंस चार्ज लेगा। उन्होंने बताया कि यह चार्ज भूखंड पर हुई कंस्ट्रक्शन के आकार से नहीं बल्कि भूखंड के आकार से होगा। उन्होंने बताया कि यूपीएसआईडीए के सभी भूखंड स्वामी अपनी लीज डीड में अगर कोई चेंज है तो उसको तुरंत ठीक करा लें इससे उनको आने वाले समय में बहुत फायदा होगा।
अगर उनकी अपनी यूनिट नहीं चल रही है और वो किसी को किराये पर देना चाहते हैं तो उसके लिए यूपीएसआईडीए से परमिशन ले । सभा में रवि एलन,
राहुल गुप्ता ,राजकुमार कंसल ,पंकज जैन, राजीव सिंगल, संजीव मित्तल, अंकित जैन और काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे ।