मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बल्लभ कृषि तकनीक नवाचार विकास व उद्यान केंद्र द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं में कृषि उद्यमों अर्थात स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय एग्रीटेक इनक्यूबेशन और प्रमोशन कृषि नवाचारों को व्यापक रूप से व्यावहारिक बनाने में आने वाली चुनौतियों का प्रबंध था। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर के के सिंह के दिशा निर्देशन में किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोफेसर रामजी सिंह एवं निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रोफेसर आईएस सेंगर तथा टेक्निकल सपोर्ट यूनिट लखनऊ से सोमजीत विश्वास के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कॉलेज आफ एग्रीकल्चर के कांफ्रेंस हॉल में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुछ सचिव प्रोफेसर रामजी सिंह ने कहा कि आज के युग में लोगों के सामने रोजगार की समस्या है लेकिन जिन लोगों के दिमाग में कोई नवाचार है तो उसको वह कंपनी के रूप में स्थापित करके काफी आगे बढ़ सकते हैं। टेक्निकल सपोर्ट यूनिट लखनऊ के मैनेजर सोमयजीत विश्वास ने अपने संबोधन में कहा भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप के लिए काफी सपोर्ट दी जा रही है उन्होंने स्टार्टअप शुरू करने की जानकारी दी। काईट कॉलेज गाजियाबाद के प्रोफेसर एवं विभाग अध्यक्ष डॉ दक्ष भाटिया ने संबोधित करते हुए बताया कि अपने नए आइडिया को कैसे स्टार्टअप में परिवर्तित कर सकते हैं । स्टार्टअप कंपनी के डॉक्टर अचल किरण द्वारा हल्दी की एडवांस तकनीक एवं प्रोसेसिंग साकेत पांडे द्वारा अंत एक्सपोर्ट मक्का बासमती चावल औषधि मशरूम एवं आईरन फूड के एक्सपोर्ट के बारे में अपने अनुभवों को बताया अरमान खान ने एफ पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर राजस्थान के द्वारा हाइड्रोजन के विषय में जानकारी दी गई। विनोद सैनी द्वारा बासमती चावल का उत्पादन एवं व्यवसाय की जानकारी बताई गई। कार्यक्रम में निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट तथा परियोजना अन्वेषक प्रोफेसर आर एस सेंगर द्वारा सभी का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर शालिनी गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यशाला में कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज आफ बायोटेक्नोलॉजी की छात्राओं द्वारा मशरूम से चॉकलेट तैयार कर तथा हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा ट्रैक कार्ड तथा ट्राइकोडर्मा पर स्टार्टअप प्रारंभ किए गए हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर एलबी सिंह प्रोफेसर यू.पी.शाही ,प्रोफेसर आर एन यादव ,प्रोफेसर गोपाल सिंह, प्रोफेसर सत्य प्रकाश ,डॉक्टर देश दीपक ,प्रोफेसर दीपक सिसोदिया, प्रोफेसर योगेश कटारिया, प्रोफेसर साहू सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे ।