मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में हुई हत्या के हत्यारे पुलिसकर्मी वीरेंद्र सिंह पड़ेरिया को फांसी की सजा दिलाए जाने के लिए चौधरी चरण सिंह पार्क में मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की गई। मौन प्रार्थना ने सभी को भावनात्मक कर दिया। मांग की गई कि केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो ताकि जल्द न्याय हो सके। एफआईआर होना और मुजरिम का पकड़ा जाना न्याय नहीं है। न्याय तभी होगा जब अपराधी को जल्द से जल्द सजा मिले। प्रियांशु के परिवारजन इस दुख की घड़ी में जब अपने आपको नहीं सम्भाल पा रहे हैं तब ऐसे में वह अहमदाबाद जाकर केस की पैरवी कैसे कर सकेंगे। पुलिस के हाथ में सारी जांच है जो ग्रेट की पुलिस द्वारा प्रभावित हो सकती है। ऐसे में मुकदमे की सुनवाई दिल्ली हो और जांच सीबीआई को सौंपी जाए। चौधरी चरण सिंह पार्क में प्रियांशु के चित्र से समक्ष एक साथ एकत्रित होकर मोमबत्ती जलाई और अपनी आँखें बंद कर हाथ जोड़कर प्रभु से मन ही मन न्याय की मांग की। मेरठ के जनप्रतिनिधियों से उम्मीद की कि वह अपराधी को सजा दिलाकर न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर ऐनुद्दीन शाह, डॉ अमित पाठक, विपुल सिंघल, यूरेनियम सिंह, अजय वर्मा , शुभांकर शर्मा, अपूर्व गुप्ता ,अर्जुन टंडन, राजीव मोहन , संस्कार शर्मा ,मिहिर नारंग, प्रणव जैन, मिहिका जैन, अर्जुन टंडन, नमन बत्रा, अनन्य सिंह, दिविज मेहरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।