नई दिल्ली/मेरठ। दिल्ली में प्रदूषण बेहद खतरनाक लेवल पर बना हुआ है। मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली का औसत ।फप् 494 रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन में सर्वाधिक है। यानी राजधानी में आज सीजन की सबसे खराब हवा रही। दिल्ली-एनसीआर के 10वीं तक के स्कूल पहले ही ऑनलाइनल कर दिए गए थे। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद 11वीं-12वीं की क्लासेस ऑनलाइन चलाने का भी आदेश दे दिया गया। वहीं, जामिया के कॉलेजों की क्लासेस 4 दिन तक वर्चुअल मोड पर चलेंगी। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने 18 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में बदला हुआ ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ळत्।च्) का चौथा फेज लागू कर दिया है। साथ ही बच्चों, बुजुर्गों, सांस और दिल के मरीजों, पुरानी बीमारियों से पीड़ितों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। उधर, दिल्ली से सटे नोएडा में प्रदूषण और धुंध के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह कई एक्सीडेंट हुए। यहां विजिबिलिटी कम होने के कारण एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। इस कारण ट्रक के पीछे चल रहीं 4 कारें और कुछ बाइक आपस में टकरा गईं। एक्सीडेंट में 2 बाइक सवार की मौत हो गई। इसके अलावा यूपी में मंगलवार को घना कोहरा छाया। फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में कार घुस गई। फिर पीछे से 4 गाड़ियां टकरा गईं। हादसे में एक युवक को गंभीर चोट आई है। कानपुर में रोडवेज बस और ट्रक की आमने -सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस-ट्रक के ड्राइवरों की मौत हो गई। हादसे के बाद 3 घंटे तक यात्री फंसे रहे। प्रशासन ने गैस कटर से सीट काटकर यात्रियों का बाहर निकाला। इधर, प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है। मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा और बुलंदशहर में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हापुड़ प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां का एकयूआई 512 दर्ज किया गया है। इसके अलावा नोएडा दूसरे और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर रहा। यहां का एक्यूआई 471 पहुंच गया है। नोएडा-गाजियाबाद में निर्माण काम और डीजल वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है। आगरा का एक्यूआई 425 पहुंच गया। प्रदूषण के चलते कई इलाकों में धुंध छाई हुई है। 100 फीट दूर से ताजमहल नहीं नजर आ रहा।