मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। परीक्षितगढ की रहने वाली पूजा वाल्मीकि को प्रॉपर्टी डीलर विकास पुत्र राजेंद्र निवासी जयभीम नगर थाना भावनपुर (मेरठ) ने धोखाधड़ी से जय भीम नगर स्थित एक प्लॉट का बैनामा कराकर 5 लाख रुपये हड़प लिए और जब पीडिता पूजा वाल्मीकि अपने परिवारजनों को लेकर प्लॉट पर मकान का काम करने पहुंचे तो असली प्लॉट मालिक ने आकर काम रुकवाया और बोला कि यह प्लॉट तो हमारा है, पीड़िता पूजा वाल्मीकि ने जब विकास से इस बाबत बात की तो उसने पीडिता पूजा वाल्मीकि के साथ गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। पीडिता ने घटना की बाबत थाना भावनपुर में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन थाना पुलिस ने विकास के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीडिता पूजा ने भीम आर्मी भारत एकता मिशन जनपद मेरठ के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सूद से मदद की गुहार लगायी तो जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सूद ने पीडिता को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । पीडिता को साथ लेकर जिला अधिकारी दीपक मीणा से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की। , जिला अधिकारी दीपक मीणा पीड़ित परिवार को कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष गौतम भैया, जिला कानूनी सलाहकर एडवोकेट रजनीश कुमार , विजय वाल्मीकि राहुल उपस्थित रहे।