मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ग्राम इकला मोहिउद्दीनपुर मेरठ में 70 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन प्रातः एनसीसी कैडेट्स को पीटी एवं योग का अभ्यास कराया गया । इसके पश्चात सूबेदार एस.पी.शर्मा के नेतृत्व में सीएचएम जितेंद्र कुमार एवं हवलदार संदीप कुमार पुनिया ने कैडेट्स को चार कंपनी अल्फा ब्रैवो चार्ली डेल्टा में बांटकर ड्रिल का दैनिक अभ्यास करते हुए तेज चाल से दाहिने एवं बाएं मुड़ का अभ्यास कराया। नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर सीएचएम संजीव कुमार एवं हवलदार करण सिंह ने कैडेट्स को अलग-अलग कक्षाओं के माध्यम से सैक्शन फॉर्मेशन के बारे में जानकारी देते हुए इसकी विशेषताओं से अवगत कराया। नायब सूबेदार जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में हवलदार सुभाष चंद्र एवं हवलदार हरीश कुमार ने कैडेट्स को सेवा में प्रयोग किए जाने वाले संचार के साधनों एवं मोटोरोला वॉकी-टॉकी के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। सूबेदार सुभाष चंद्र के नेतृत्व में हवलदार संजीव कुमार एवं नायक अमरलाल हरदे ने कैडेट्स को सशस्त्र पैदल सेना संगठन एवं उसमें प्रयोग किए जाने वाले हथियार के बारे में जानकारी दी। कैंप एडजुटेंट लेफ्टिनेंट युसूफ अली, अहमद फहीम, एनसीसी अधिकारी शाहिद अली एवं सुषमा यादव ने कैडेट्स को अलग-अलग कक्षाओं के माध्यम से भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था विषय पर व्याख्यान दिया । शिविर में कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज मग्गो, डिप्टी कैंप कमांडेंट नीरज कुमार, कैंप एडजूटेंट लेफ्टिनेंट युसूफ अली, राकेश कुमार, अहमद फहीम, सहयोगी एनसीसी अधिकारी कुंवर शाहिद अली, सुषमा यादव, प्राची रावत ऑनरेरी लेफ्टिनेंट सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह, सूबेदार सुभाष चंद्र, एस पी शर्मा, संकल्प कुमार, नायब सूबेदार जोगिंदर सिंह, प्रवीण ठाकुर, अशोक कुमार बीएचएम विनोद कुमार, सीएचएम संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार हवलदार हरीश कुमार, सुभाष चंद्र, करण सिंह, संजीव कुमार, हरप्रीत सिंह, राजकुमार, जसवीर सिंह, जगसीर सिंह, नायक अमर लाल हरदे उपस्थित रहे।