जौनपुर एजेंसी। एकादशी के पर्व की तैयारी तेज हो गई है। बाजार में खासा रौनक देखी जा रही है। सिंघाड़ा, गन्ना और आंवले की दुकाने नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लगाई गई है। जहां जमकर भीड़ देखने को मिल रही है।
कार्तिक शुक्ल एकादशी को विष्णु प्रबोधिनी और देवोत्थानी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है विष्णु प्रबोधिनी एकादशी व्रत रखने से साल भर की एकादशी व्रत का लाभ मिलता है। महिलाएं उपवास रख भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। माताएं अपने पुत्र की दीर्घायु व तरक्की की कामना करती हैं। विष्णु प्रबोधिनी एकादशी को लेकर बाजार गुलजार हैं। सब्जी मंडी इलाके में सड़क की दोनों पटरियों पर शकरकंद, गन्ने व सिंघाड़े की लगी दुकानों पर दिन भर खरीदारों की भीड़ रही। फलों की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। एकादशी को लेकर शहर में जगह-जगह गन्ने की दुकानें सजी रहीं। कबुलपुर बाजार, दीवानी कचहरी , ओलन्दगंज , समेत कई स्थानों पर लगी गन्ने की दुकानों पर दिन भर खरीदारों की भीड़ रही। बाजार में गंजी का रेट 40 रुपया किलो है। उधर गन्ना 30-40 और 50 रुपए का एक गन्ना बिक रहा है। वही एक किलो आंवला 40 और 60 रुपए में बिक रहा है। वही सिंघाड़ा 40 रुपया किलो त्योहार को लेकर फलों के दामों में भी तेजी रही। अधिकांश लोगों ने शुभ के तौर पर गन्ना, सिंघाड़ा व शकरकंद की खरीदारी की।