मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सिटीजन वॉयस के सदस्यों के द्वारा शुक्रवार को एक्सपायर दवाईयों का जखीरा बरामद होने और बाजार में हो रही सप्लाई के विरोध में एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार (नोडल अधिकारी खाद्य सुरक्षा और औषधीय प्रशासन मेरठ) को 10 सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। साथ ही मांग की गई कि ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, जो अपने लोभ-लालच के लिए आम जनजीवन से खेल रहे हैं। सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुनकर एडीएम सिटी ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सिटीजन वॉयस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने बताया कि ज्ञापन देते हुए मांग की गई है कि बाजार में एक्सपायर दवाईयों की सप्लाई बहुत ही गम्भीर विषय है, क्योंकि एक्सपायर दवाईयों के नकरात्मक प्रभाव से मानव स्वास्थ्य और जीवन दोनों ही संकट में आ सकते हैं। जिस तरह से एक्सपायर दवाईयों का जखीरा हाल ही में बरामद हुआ है, वह बहुत ही गम्भीर विषय है। दवाईयों की कालाबाजारी के समाचार तो समाचार पत्रों की सुर्खियां बनते ही रहते है, लेकिन एक्सपायर दवाईयों की बाजार में खपत और भी ज्यादा चिंताजनक है। खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट जहां मानव स्वास्थ्य के लिए गम्भीर विषय है, वहीं एक्सपायर दवाईयों के दुष्प्रभाव से तो मानव स्वास्थ्य और जीवन पर गम्भीर खतरा उत्पन्न होने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। बिमार व्यक्ति अगर अनजाने में एक्सपायर दवाईयों का सेवन करघ् लेता है तोघ् बिमार व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ होने की जगह उसके शरीर की क्षमताओं में और ज्यादा कमी आ सकती है, जिससे और गम्भीर बिमारियां भी मानव शरीर में पैदा हो सकती है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रशान्त कौशिक, प्रेम कुमार शर्मा, पंडित अश्वनी कौशिक, पूनम शर्मा, रजनीश कौशल, सौरभ दिवाकर शर्मा, रोहित शर्मा, मतन सिंह डेढ़ा रहे।