ट्रैफिक नियमों का पालन करके आप खुद का जीवन तो बचाएंगे ही साथ ही किसी परिवार को उजड़ने से भी बचा लेंगे। ये बात यातायात माह के शुभारंभ पर मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने कही। उन्होंने कहा कि युवाओं पर ये जिम्मेदारी है कि वे खुद जागरूक होकर नियमों का पालन करें, इसके साथ ही दूसरों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। अगर कोई नियम तोड़ रहा है तो ट्रैफिक पुलिस को इसकी जानकारी दें, कार्रवाई होगी। गुरुवार को यातायात माह का शुभारंभ आईजी नचिकेता झा ने पुलिस लाइन से किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इससे सड़क हादसों में गिरावट आएगी। आईजी ने कहा कि हर साल पूरे देश में सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि नियमों का पालन करें। उन्होंने पुलिस कर्मियों को नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। इस मौके पर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि आपकी एक गलती से किसी का पूरा परिवार उजड़ सकता है। ऐसे में सड़क पर चलते समय ये ध्यान रखें कि नियमों का पालन हो। अगर कोई नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो उसके बारे में ट्रैफिक पुलिस को बताएं। ट्रैफिक नियमों का पालन करना देश के हर नागरिक का फर्ज है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस हर समय लोगों के साथ है। खुद भी नियमों का पालन करें, जो नियम तोड़ते हैं उनके फोटो लेकर बताएं। चाहे वो कोई भी हों पुलिस कार्रवाई करेगी। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सीख दी। रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौराहा, मेघदूत पुलिया, आबकारी चौराहा, बच्चा पार्क से जीआईसी तक निकाली गई।
इस मौके पर शहर को जाम मुक्त बनाने का भी दावा किया गया। एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि 30 नवंबर तक यातायात माह का आयोजन किया जाएगा। शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, टीआई विनय कुमार शाही समेत तमाम अधिकारी और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।