मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष मे प्रतिदिन निकल रही प्रभात फेरी प्रातः 6-00 बजे गुरूद्वारा साहिब से आरंभ होकर शब्द गायन करते हुए कमल भैय्या, रंजीत सिह के निवास नई गोबिंद पुरी पर पहुंची। जहां पर सारी संगत पर परिवार ने फूलो की वर्षा कर आई संगत का स्वागत किया। वहां पहुंचने पर बलविंदर कौर, परमजीत कौर, ज्योति अरोड़ा, भाई सतनाम सिंह, बब्बल दीप सिह, सिमरनजीत सिह, रणजीत कौर ने संगत को भावविभोर कियां। प्रभात फेरी मे शामिल संगत का धन्यवाद करते हुए गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ककंर के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने जगत गुरू श्री गुरु नानक देव के आगमन पर्व की बधाई दी। कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए मनजीत सिंह कोछड़ ने बतायां 9 नवम्बर शनिवार को दोपहर 2 बजे गुरूद्वारा सत्संग ककंरखेड़ा से नगर कीर्तन आरंभ होगा। 12 नवम्बर सुबह 6 बजे गुरूद्वारा साहिब जी से आलौकिक प्रभात फेरी आरम्भ होगी। 15- नवम्बर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब के अवसर पर दशमेश स्कूल कंकरखेड़ा मे दोपहर 2 बजे तक कीर्तन दरबार सजायां जायेगा। प्रभात फेरी मे मुख्य रूप से धीर सिह, बलबीर सिंह, हरप्रीत सिंह सलूजा, ईकबाल सिंह धारीवाल, सुरजीत सिह मजिठियां,अजीत सिंह, किशन सिंह छाबड़ा, सज्जन सिंह,जसवंत सिंह ने सेवा निभाई।