मुजफ्फरनगर एजेंसी। मीरापुर विधानसभा की तैयारियों के बीच केंद्रीय मंत्री रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी आज मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां वह मीरापुर विधानसभा में चार जगह चुनावी जनसभाएं की। इसके अलावा वह टिकट के दावेदारों से भी संवाद किया। जयंत की जनसभा के लिए काफी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने जिनसे मुकाबला है, वह नहीं चाहते थे कि लोगों के वोट गिर पाएं। पीडीए का फुल फॉर्म है पसर्नल डेवलपमेंट ऑफ एरा-गैरा। जनता जानती है कि कौन गैर है। कहा कि जो गैर हैं उनकी मत सोचो, जो गैल यानी साथ हैं उनके बारे में सोचो।
बेलड़ा गांव की जनसभा में उन्होंने कहा कि गंगा स्नान का मेला आगे हो गया है। पीडीए वाले नहीं चाहते थे कि गांव देहात के लोगों के वोट पड़ जाए। वह जानते हैं कि गंगा स्नान में कौन लोग जाते हैं। गांव के साधारण लोग गंगा स्नान में जाते हैं।
अखिलेश यादव ने विरोध क्यों किया। एक तरफ कहते हैं कि संविधान खतरे में और दूसरी तरफ चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते हैं। दूसरी तरफ वह लोग हैं जो बार-बार हार भी रहे हैं और हार मानने को तैयार नहीं है। गंगा स्नान की परंपरा का सम्मान नहीं करते। चुनाव की तारीख इसलिए टल गई क्योंकि कुछ लोग चुनाव पर कब्जा करना चाहते थे। वे जानते हैं कि गंगा स्नान में कौन लोग जाते हैं। गांव के साधारण लोग। ये चाहते थे कि ये साधारण लोग वोट ही न डाल पाएं।
अखिलेश यादव गंगा स्नान का अपमान कर रहे हैं। जब वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आएंगे तो इस बात का जवाब उन्हें देना पड़ेगा।