मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। शान्ति निकेतन ग्रुप ऑफ इन्सीटीटयूसन्स इकला, मोहउद्दीनपुर मेरठ में 70 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ के तत्वाधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी- 268 का आयोजन 6 नवम्बर से 15 नवम्बर 2024 तक कैम्प कमानडेन्ट कर्नल नीरज कुमार एवं डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट मेजर रीजू रावत के नेतृत्व में किया जा रहा है।
शिविर में मेरठ समूह मुख्यालय एनसीसी मेरठ के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न वाहिनियों के 487 कैडेटस् का पंजीकरण बायोमैट्रिक के माध्यम से किया गया। सीएटीसी- 268 में कैडेटस् को प्रतिदिन प्रातः योग एवं पीटी का दैनिक अभ्यास कराया जायेगा। कुशल पीआई स्टाफ एवं सहयोगी एनसीसी अधिकारियों द्वारा नियमित विभिन्न कक्षाओं के माध्यम से जैसे – मानचित्र अध्ययन, फायरिंग, कम्पास रीडिंग, जमीनी संकेत एवं दूरी का अनुमान लगाना तथा विभिन्न हथियारों का खोलना एवं जोडना आदि एनसीसी के विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया जायेगा। एनसीसी कैडेटस् को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार ’ए’, ’बी’ एवं ’सी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा हेतु तैयारी कराई जायेगी एवं इस शिविर में गणतत्र दिवस में प्रतिभाग करने वाले मेरठ ग्रुप के कैडेटस् का चयन भी किया जायेगा। दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को अनुशासन, शारीरिक शिक्षा, हथियारों का प्रशिक्षण, ड्रिल प्रशिक्षण, पी.टी., योगा, समाज सेवा, राष्ट्र सेवा आदि की विशेष जानकारी प्रदान की जायेगी।