प्रयागराज एजेंसी। प्रयागराज में महाकुंभ को देखते हुए सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। शहर के अंदर सड़कों के चौड़ीकरण की जिम्मेदारी प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए को दी गई है। पीडीए की तरफ से अब तक 12 सड़कों का कार्य पूरा किया जा चुका है। ऐसे में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सड़कों के चौड़ीकरण और उनके सौदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। जहां निर्माण कार्यों में गड़बड़ी देखने को मिली। इस पर मंडलायुक्त ने पीडीए के मुख्य अभियंता को संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने महाकुंभ को लेकर चल रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण की शुरूआत आईईआरटी (तेलियरगंज) से अपट्रान चौराहे से की। इसके बाद उन्होंने गोविंदपुर से सलोरी, सादियाबाद रोड पर कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगह सिविल वर्क्स में गुणवत्ता में कमी पाई गई। कई जगह जीएसबी कॉम्पैक्शन, ईंटों की चुनाई तथा प्रयोग किये गये मिक्स्चर का अनुपात मानक के अनुरूप नहीं मिला। इनके पास में बनाए जा रहे नाले के आरसीसी वर्क एवं अलाइनमेंट में भी कमी पाई गई। जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही रामप्रिया रोड से छोटा बघाड़ा से बख्शी बांध रोड पर कराए जा रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान वहां भी कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई गई। कई स्थानों पर बिटुमिन वर्क पर्ट चार्ट से पीछे चल रहा था तथा पैचिंग की आवश्यकता थी। दोनों ही सड़कों के कई स्थानों पर सीवर लाइन एवं वाटर लाइन टूटी पाई गई तथा पानी सड़क पर ओवर फ्लो हो रहा था। इसके कारण स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला। मंडलायुक्त ने हाई कोर्ट रोड पर कराए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। जहां पानी की टंकी की तरफ सड़क निर्माण कार्य धीमा पाया गया।