अल्मोड़ा एजेंसी। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह 8 बजे यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के
मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बताया, हादसे में 36 यात्रियों की मौत हुई है। सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा है। बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे। बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने मीडिया को बताया, सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी। 28 लोगों की मौके पर मौत हुई, जबकि 8 लोगों की मौत हॉस्पिटल में हुई है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। दीवाली की छुट्टी के बाद सोमवार को पहला वर्किंग डे था। इसलिए, बस पूरी भरी हुई थी। ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। कूपी के पास बस अनियंत्रित हो गई। अल्मोड़ा एसपी और नैनीताल से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुटी है। पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस काफी जर्जर थी। जांच के आदेश, एआरटीओ सस्पेंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए। पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड कर दिया गया हैं। एम्स से एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम भेजी गईः घायलों को अभी रामनगर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहां से गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके हल्द्वानी शिफ्ट किया जाएगा। कुछ घायलों को ऋषिकेश एम्स में भेजा गया है। वहीं, एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम भी हेलिकॉप्टर से रामनगर हॉस्पिटल भेजी गई है।
सीएम धामी दिल्ली से उत्तराखंड रवाना हुए
हादसे के बाद सीएम धामी और सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए। वह दिल्ली में भाजपा की एक बड़ी बैठक में शामिल होने के लिए गए थे। इधर, कमिश्नर दीपक रावत ने बताया- 4 गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से एम्स में भर्ती कराया गया है।