हाइवे, मुख्य मार्ग और चौराहो पर दिनभर रहा जाम, भाई-बहनों को उठानी पड़ी परेशानियां
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जिले में भैया दूज का पर्व धूमधाम के साथ बनाया है। शहर में जाम होने के कारण बहनों को भाईयों के घर तक पहुंचने में भारी उठानी पडी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं ने पूरे परिवार के साथ भैया दूज का त्यौहार मनाया । बहनों ने भाईयों को टीका लगाकर लम्बी आयु की कामना की। पूरे परिवार के साथ फोटो और सेल्फी भी खीची। रोडवेज बस, टैम्पों, रिक्शा,भारी परेशानी का सामना करने के बाद बहने भाईयों के घरों तक पहुंची। बागपत बाईपास, माल रोड, बेगमुपल, रोहटा फ्लाईओवर, कंकरखेड़ा बाईपास, मलियाना पुल, दिल्ली रोड, सहित स्थानों पर भंयकर जाम लगा रहा। दिनभर लोागों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। इस बीच हाइवे, मुख्य मार्ग और शहर व देहात की सड़कों पर दिनभर जाम लगा रहा। जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई सभी प्लानिंग भी विफल साबित हुई। कुछ क्षेत्रों में लोगों ने खुद ही यातायात को सुचारू करने के लिए अपने आप कमान संभाली जिसके बाद वाहनों का आवागमन हो सका।