मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बेगमपुल व्यापार संघ द्वारा आयोजित सजावट का उद्घाटन विधायक अमित अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह (सूचना आयुक्त ,उ० प्र० राज्य सूचना आयोग) डा. हिमानी अग्रवाल (सदस्य राज्य महिला आयोग ) विनीत अग्रवाल शारदा प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, अरुण वशिष्ठ संरक्षक संयुक्त व्यापार संघ, सुशील कुमार चेयरमैन आपका बाजार कोपरेटिव सोसायटी, रजनीश कौशल वरिष्ठ व्यापारी नेता, अनुज वशिष्ट पार्षद ने दीप प्रज्जवलित करके किया। बेगमपुल व्यापार संघ के संरक्षको, दिपावली संयोजको व सभी पदाधिकारीयो ने सभी अतिथियो को शोल पहनाकर व प्रतीक भेट कर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने बेगमपुुल व्यापार संघ द्वारा शुरू की गयी इस परम्परा की सराहना की । कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि मेरठ की अलग पहचान है। बेगमपुल की सजावट अपने आपमें एक अति मनोरम है। डॉ. हिमानी अग्रवाल सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश ने कहा कि तिरंगी की तरह सजा बाजार आकर्षण का केन्द्र है। तिरंगी लाईटों में सजा बाजार बहुत सुंदर लग रहा है। बेगमपुल व्यापार संघ जो अपने मेरठ क्षेत्र के महापुरूषो स्वतन्ता सेनानीयो को याद करने व आने वाली पीढ़ि को इस बात से अनुगत कराने का प्रयास किया जिसके अन्तर्गत आज अनेक स्वतन्त्रा सेनानी परिवारों के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कृष्ण पाल सिंह, अलका चौहान सौरभ दिवाकर,प्रेमलता दीवान, साधना चौहान, रमेश चन्द, वरुण कुमार, उपस्थित रहे। व्यापार संघ के संरक्षक अनिल मित्तल, रतन सहगल महेन्द्र सचदेवा, दिवाली संयोजक राजेश सियल, सुरेन्द्र शर्मा , नीरज कौशिक, पदाधिकारी गौरव गुप्ता, महामंत्री अध्यक्ष पुनीत शर्मा, उपाध्यक्ष अतुल बंसल, कोषाध्यक्ष अरुण रस्तोगी, मंत्री सुधा सेठा, अवनीश शर्मा, ज्योति शर्मा ,अनुपमा ररस्तोगी उपस्थित रहे।