मेरठ में धनतेरस फेस्टिवल ने कारोबार को आसमान पर पहुंचा दिया है। पिछले सात दिनों से मार्केट में लगातार खरीदारी हो रही है। सबसे ज्यादा दिवाली पर ऑटो सेक्टर और ज्वैलरी सेक्टर में बूम रहा है। पिछले 10 दिनों में जहां 200 करोड़ की ज्वैलरी बिक गई है वहीं, ऑटो सेक्टर ने 2 दिन में ही 200 करोड़ का कारोबार कर लिया। धनतेरस पर मंगलवार को 8 करोड़ के बर्तन बिक गए। इसमें प्रॉपर्टी की खरीदारी नहीं है। धनतेरस पर मंगलवार सुबह से रात तक बाजारों में खूब भीड़ रही। खास धनतेरस की बात करें तो लोगों ने वाहन, ज्वेलरी और बर्तन की ज्यादा खरीदारी की। ओवरऑल दिवाली पर खरीदारी की बात करें तो मेरठ में तकरीबन 433 करोड़ का कारोबार हुआ है। 10 दिन में 200 करोड़ का ज्वेलरी कारोबार: दिवाली पर ज्वेलरी कारोबार में खूब उछाल आया है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स के जर्नल सेक्रेटरी विजय आनंद अग्रवाल बताते हैं कि दिवाली को लेकर पिछले 10 दिन में 200 करोड़ का कारोबार हुआ है। इस बार दिवाली कारोबार के लिहाज से बेहद अच्छी है। धनतेरस पर भी ज्वेलरी की खूब खरीदारी हुई है। ज्वेलरी कारोबार की तरह ऑटो सेक्टर में भी दिवाली पर खूब धनवर्षा हुई है। धनतेरस और छोटी दिवाली पर 200 करोड़ के वाहनों की डिलीवरी दी जानी है। इनमें कारों की बात करें तो 800 कारों की रिकॉर्ड ब्रिकी हुई। 4000 हजार बाइक-स्कूटी बिक गईं। इसके अलावा व्यावसायिक वाहन भी खूब बिके। ऑटोमोबाइल सेक्टर के जानकारों के मुताबिक 180 से 200 करोड़ के बीच का कारोबार हुआ है। मेरठ में सबसे महंगी कार कीया की कॉर्निवल 75 लाख की डिलीवरी भी धनतेरस पर हुई। दीपावली पर सबसे ज्यादा बर्तन धनतेरस पर खरीदे जाते हैं। मंगलवार को मेरठ जिले में सुबह से रात तक बर्तनों की दुकानों पर भीड़ लगी रही। सिटी से देहात तक कोई मार्केट ऐसा नहीं रहा जहां पर बर्तनों की दुकानों पर भीड़ नहीं दिखाई दी हो। बर्तन व्यापारियों के मुताबिक पूरे जिले में 8 करोड़ का कारोबार हुआ है। मेरठ में दिवाली की खरीदारी में इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर भी खूब भीड़ रही। इलेक्ट्रॉनिक चीजों में मोबाइल फोन भी खूब बिके। डेढ़ लाख रुपये की रेंज वाले फोन की भी खूब डिमांड रही। कई शोरूम में स्टॉक ही खत्म हो गया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक के दूसरे सामान को मिलाकर 10 करोड़ रुपये के करीब का कारोबार हुआ। 2 करोड़ रुपये के कंदील, लाइटें, झालर बिक गए। इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों के मुताबिक दीपावली पर इस बार सही कारोबार हुआ।