मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। माल रोड स्थित पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में दीप आगमन-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलिजिस् के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा गायन, नृत्य, वाद्य यंत्रों द्वारा संगीत प्रस्तुति, गायन की युगल प्रस्तुति, टी-शर्ट पेंटिंग, रंगोली, दीया सज्जा, मेंहदी, प्रतिभा प्रदर्शन, नेल आर्ट, दिवाली की मिठाईयाँ प्रस्तुतिकरण, फैशन शो, ग्रुप डांस, रामायण एक्ट परफोरमेंस, महाआरती की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप के लिए दक्ष शर्मा एवं ग्रुप, नृत्य प्रतियोगिता सोलो के लिए श्रेया अग्रवाल, नृत्य प्रतियोगिता ड्यूट के लिए खुशी खान एवं श्रेया अग्रवाल, गायन प्रतियोगिता सोलो के लिए तुषार वर्मा, एवं गायन प्रतियोगिता ड्यूट के लिए मनीकांत एवं वैभव गुप्ता, रंगोली प्रतियोगिता के लिए मौलिक रावत एवं भव्या रावत, प्रतिभा प्रदर्शन प्रतियोगिता के लिए सहज, टी-शर्ट पेंटिंग के लिए देवांश राठी, कार्तिक एवं समकित जैन, दीया सज्जा प्रतियोगिता के लिए भूमिका वेनीवाल एवं अनन्या शर्मा, नेल आर्ट प्रतियोगिता के लिए खुशी त्यागी, मेहंदी प्रतियोगिता के लिए कशिष शर्मा एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिता के लिए देवेश, दीपावली की मिठाई के प्रस्तुतिकरण के लिए ऐश्वर्या प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रामायण एक्ट परफॉर्मेंस के लिए देव बंसवाल ने राम, गौरव शर्मा ने लक्ष्मण, अनुष्का अग्रवाल ने सीता, संदीप कुमार ने हनुमान एवं अनुष्का सिंह ने सबरी पात्र के लिए मंत्रमुग्ध कर देने वाला अभिनय किया। मिस्टर दीपावली नितिन लोधीएवं मिस दीपावली कृति कंसल रही।
अन्त में मुख्य अतिथि डॉ. मयंक अग्रवाल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। मंच संचालन के लिए छात्र कोर्डिनेटर ईशानी अरोरा, तुषार मित्तल एवं अब्दुल समद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रूबी सिंह, आशुतोष भटनागर, पारामिता दास उकिल एवं डॉ. देवेश गुप्ता का विशेष योगदान रहा। निर्णायक मण्डल डॉ. अमित कुमार, डॉ. रचना त्यागी, डॉ. योगेश कौशिक, डॉ. तबस्सुम एवं डिम्पी गुलाटी रहे। इस अवसर पर कॉलिज के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ, शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ. ऋतु भारद्वाज, डीन डॉ. डी.सी. अग्रवाल, विभागाध्यक्ष बीसीए डॉ.रोबिन्स रस्तौगी, विभागाध्यक्ष बीबीए डॉ. सुधीर तोमर ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।