
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा संस्थान में “स्कूल ऑफ फार्मेसी” की ओर से पांच दिवसीय “राष्ट्रीय फार्मेसी वीक-2024” का शानदार शुभारम्भ हो गया । 5 दिवसीय ‘नेशनल फार्मेसी वीक’ में अलग-अलग दिनों में फार्मा इंडस्ट्री एवं फार्मा एजुकेशन सेक्टर के एक दर्जन से अधिक दिग्गज यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भारत में फार्मा क्षेत्र में रिसर्च एवं अनुसंधान के द्वारा हो रहे नये क्रांतिकारी बदलावों से अवगत करायेंगे । इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लेकर संस्थान में पोस्टर मेकिंग, कम्पीटीशन मॉडल प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जायेगा। श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के डा.सी.वी. रमन सभागार में आयोजित पांच दिवसीय “राष्ट्रीय फार्मेसी वीक-2024” का शुभारम्भ समूह चेयरमैन सुधीर गिरि, प्रति-कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि वक्ता जुबलिएन्ट के डा. माता प्रसाद एवं कुमाऊ विश्वविद्यालय के डीन डा. महेन्द्र राणा, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया । राष्ट्रीय फार्मेसी वीक पर आयोजित संगोष्ठी को प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डीन ओमप्रकाश गुसाई आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डीन एकेडेमिक डा. राजेश सिंह, डीन फार्मेसी डा. अश्विन सक्सेना, डीन फार्मेसी डा. धीरज दुबे, डा. मोहित श्रीवास्तव, डा. आदित्य शर्मा, डा. पंकज, डॉ दर्पण कौशिक, अमन अंसारी, गौरव, रितु, प्राची, सोनाली, नितिन, फरमान, अश्विन गुप्ता, मंजूरानी मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन फार्मेसी की सहायक प्रो. (डा.) शिल्पी शर्मा एवं डा. अर्पण गुप्ता ने किया ।