मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। फ्रेटेली वाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा छात्रों के लिए आईएचएम मेरठ रुड़की रोड में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें उन्हें भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय वाइन दोनों के बारे में बताया गया। वाइन सोमेलियर राजन सिंह, सहायक सेल्स प्रबंधक प्रखर और वरिष्ठ कार्यकारी सेल्स मोहम्मद असद ने छात्रों को वाइन बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। टीम ने हमारे छात्रों को अंगूर की विभिन्न किस्मों, उनके मूल देशों और वाइन बनाने की प्रक्रिया में उनकी भूमिका के बारे में बताया। छात्रों को स्पार्कलिंग वाइन, रेड वाइन और व्हाइट वाइन जैसी विभिन्न प्रकार की वाइन टैस्टिंग का भी मौका मिला। कार्यशाला ने वाइन उद्योग में वैश्विक करियर के अवसरों का व्यापक अवलोकन प्रदान किया। डीन अकादमिक एवं प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रभारी संदीप वर्मा, सहायक समन्वयक अभिनव शर्मा एवं सहायक समन्वयक प्रीतिका छाबड़ा ने हमारे विद्यार्थियों का कुशलतापूर्वक मार्गदर्शन करने के लिए टीम को बधाई दी। सीईओ ने सभी टीम के सदस्यों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अनुशासन एवं उत्साह की प्रशंसा की। उनके अनुसार किसी भी अच्छे व्यावसायिक शिक्षण संस्थान की पहचान ऐसे ज्ञानवर्धक सेमिनारों से होती है।