मेरठ। आईआईएमटी प्रीमियर लीग का शुभारंभ आईआईएमटी क्रिकेट अकादमी, गंगानगर में हुआ। इस टूर्नामेंट में कॉर्पोरेट की 12 टीमें भिड़ रही हैं। यह टूर्नामेंट तीन कप मॉडल पर आधारित है, जिसमें गोल्ड कप, सिल्वर कप और ब्रॉन्ज कप होगा। मुख्य अतिथि आलोक पाण्डेय जी, एडिशनल डायरेक्टर ऑफ पुलिस प्रोसिक्यूशन रहे। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल ने दोनों कप्तानों को उनकी मैच जर्सी देकर इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहला मैच एनआर ब्रदर्स और ग्रैंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें एनआर ब्रदर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रन बनाए 8 विकेट के नुकसान पर। नितिन चौहान ने 36 रन बनाए, जबकि ग्रैंड क्रिकेट क्लब से डॉक्टर मोहित ने सबसे अच्छी बॉलिंग की, उन्होंने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रैंड क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया 6 विकेट के नुकसान पर। मैन ऑफ द मैच अरुण रहे, जिन्होंने 75 रन की पारी खेली, जबकि बेस्ट बॉलर डॉक्टर मोहित और फाइटर ऑफ द मैच निखिल रहे। यह टूर्नामेंट कॉर्पोरेट की टीमों के बीच में क्रिकेट की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है।